Wednesday 27 November 2013


                कहानी 

         माँ की आँख से देखा संसार
 शाम के करीब पांच बजे थे | सूरज अस्त का समय हो रहा था | टीना रोजाना अपनी खिड़की से सुबह का उगता सूरज और शाम का डूबता सूरज देखा करती थी | यही क्रम पिछले पांच वर्षों से चल रहा था | टीना ने देखा कि एक करीब चार वर्षीय बालक बाहर सड़क पर अपनी माँ से गोदी में आने की जिद्द कर रहा था, माँ के हाथ में कुछ सामान था दोनों हाथ भरे हुए थे  वह बालक को गोद में नहीं उठा सकती थी | बालक वहीं खडा हो गया और आगे चलने का नाम नहीं ले रहा था | माँ के बहुत समझाने पर और लालच देने पर भी वह वहीं खडा रहा, माँ ने कई बार प्रयत्न किया कि वह सामान भी संभाले और बच्चे को भी गोदी में ले ले परन्तु हाथ से कुछ न कुछ गिर ही जाता था | अंत में माँ ने अपना मोबाइल निकाला और शायद टैक्सी बुलाने के लिए फ़ोन लगाया, और बच्चे के साथ सड़क के किनारे पर बस स्टॉप के पास खडी हो गयी और टैक्सी के आने का इंतज़ार करने लगी | थोड़ी देर बाद एक टैक्सी रुकी और माँ बेटे को लेकर चली गयी | परन्तु सामने देखते देखते टीना को पांच साल पहले की वह घटना याद आ गयी जब वह कॉलेज से आ रही थी और एक बस से टकरा कर बेहोश हो गयी थी उसे अस्पताल ले जाया गया था वहां जाकर पता चला कि उसकी कई हड्डियां टूट गयीं थी और आँखों की रौशनी भी जाती रही थी | तीन माह के बाद हड्डियां तो जुड़ गयीं परन्तु डाक्टर उसकी आँखों की रौशनी वापस नहीं ला सके | अस्पताल के खर्च से माँ (तृप्ति ) और पिता (राजेश ) टूट चुके थे | बेटी को दिखाई न देने से दोनों ही बहुत दुखी थे | एक दिन टीना की माँ  ने डाक्टर व्यास जो आँखों के डाक्टर थे उनसे बात की और कहा कि उसकी एक आँख टीना को लग सकती है क्या ? सभी टेस्ट हुए अंत में डाक्टर ने कहा कि यह संभव है | माँ ने डाक्टर से यह भी कहा कि इस बात को अभी टीना को न बताया जाए | राजेश को भी इस पर कोई आपत्ति नहीं हुई |

     समयानुसार एक दिन माँ तृप्ति की एक आँख निकाल कर पत्थर की आँख लगा दी गयी | और टीना को बिना बताये ही कि किसकी आँख उसे लगाई जा रही है, माँ की आँख उसे लगा दी गयी | तीन चार दिन तक पट्टी बंधी रही और जब पट्टी खुलने का दिन आया तो टीना से डाक्टर व्यास ने पूछा कि तुम सबसे पहले किसे देखना चाहोगी ? टीना ने कहा कि मैं उसे देखना चाहूंगी जिसकी आँख से मैं सब देख सकूंगी | धीरे धीरे टीना की आँख से पट्टी खोली गयी तो टीना ने देखा कि माँ सामने खड़ी है और उसकी एक आँख पर पट्टी बंधी है टीना की दोनों बाँहें माँ के आलिंगन के लिए खुल गयीं | माँ ने भी टीना को गले से लगाया और कहा - बेटी ! अब तुम यह संसार जो बहुत खूबसूरत है इसे देख सकोगी और अनुभव कर सकोगी | टीना का दिल भर आया और वह यूं ही देर तक माँ से लिपटी रही | तभी डाक्टर व्यास ने टीना से कहा कि टीना अब तुम अपनी माँ की आँख से सारा संसार देख सकती हो | माँ का यह त्याग और ऋण टीना कभी नहीं चुका पायेगी | यही सोचते सोचते वह समय आ गया जब सूरज अस्ताचल में प्रवेश कर रहा था इस मनमोहक दृश्य के लिए टीना पांच बजे से ही खिड़की में आकर खड़ी हो जाती थी वह दृश्य देखना टीना को बहुत अच्छा लगता था |वह भाग कर अन्दर गयी और माँ से लिपट कर बोली _माँ ! मैं हर जन्म में तुम्हारी ही बेटी बनूँ, यही कामना है मेरी | 

                                       सविता अग्रवाल “सवि”       

 



 

No comments:

Post a Comment