Sunday 1 November 2015

करवा चौथ पर कुछ हाइकु

१ 
माथे बिंदिया
हाथ सजे कंगन
पूजता – मन
निकला चंदा
अर्ध्य दें सुहागनें
रीत हो पूरी
पति को पाया
साल में एक बार
ये दिन आया
४ 
शृंगार किये
सुहागिनों की टोली
मंदिर चली
थालियाँ सजीं
सुहागिनों की पूजा
चंदा ने सुनी
६ 
नारियाँ सजें
करवा चौथ पूजें
पानी न चखें
७ 
पेट हैं खाली
उमंगें भरे मन
सजाएँ थाली
हाथों में दीप
पति उम्र पाने को
चंदा से भीख
         सविता अग्रवाल "सवि"