Wednesday 13 November 2013


दर्पण

टूटे दर्पण के टुकड़ों को मैं
मिला मिला कर जोड़ रही
जोड़ कर दर्पण को मैं अपने
बिम्ब अनेकों देख रही
एक टुकड़ा कहता है मुझ से
तू सुर-सुंदरी बाला है
बोला तपाक से दूजा टुकड़ा
तू मधुशाला की हाला है
तीजा टुकड़ा क्यूँ चुप रहता
बोला तू है ममता की मूरत
चौथा छोटा टुकड़ा बोला
दाग़ भरी तेरी सूरत
तोड़ कर गिनती बीच में सारी
बोला एक षटकोणी टुकड़ा
तू है मतवाली सी रूपा
और तू एक कुल-बाला है
पड़ा हुआ था किंचित सा कण
वह भी मुँह से बोल गया
मेरे रूप की अनगिन बातें
वह सहसा ही खोल गया
होकर निराश बातों से उसकी
मैंने मुख को मोड़ लिया
दर्पण के टूटे टुकड़ों को
दर्पण पर ही तोड़ दिया | 

                                  ~~ सविता अग्रवाल सवि”~~

No comments:

Post a Comment